- लगातार मौतों से एम्स अस्पताल की साख पर लगा बट्टा
ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार को उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो जाने से परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगते हुए जमकर हंगामा किया। बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों को एम्स के सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अस्पताल से बाहर खदेड़ा ।लेकिन एम्स जैसे अस्पताल में हो रहीं लगातार मौतों से अस्पताल की साख पर बट्टा लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स में इलाज के दौरान बुधवार सुबह तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गयी । बच्चे को मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत पर एम्स में भर्ती कराया गया था। जहाँ बुधवार सुबह इलाज के दौरान मासूम की मौत होने के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया और परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।
गौरतलब हो कि दें कि एम्स में एक सप्ताह के भीतर मरीज की मौत का यह दूसरा मामला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ सितंबर को एम्स की ओपीडी के तीसरे फ्लोर में तीन दिन से भर्ती अरुण गौड़ (36) पुत्र जगदीश लाल गौड़ निवासी शिवाजीनगर का बीती शुक्रवार सुबह निधन हो गया था। मौत पर परिजनों का पारा चढ़ गया और वह एम्स चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे थे। परिजनों ने मामले में डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर लिखने के लेकरआईडीपीएल चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा भी किया था। भारी जान दबाव को देखते हुए पुलिस ने भी आनन-फानन में एम्स प्रशासन सहित अज्ञात चिकित्सक और सहकर्मी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।