ऋषभ का सपना तभी होगा पूरा जब वह सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेगा

रुड़की : युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत की मां सरोज पंत ने का कहना है कि ऋषभ का संघर्ष अभी पूरा नहीं हुआ है। जब तक वह सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं बन जाता है। तब तक उसका सपना अधूरा है। उन्होंने यह बात इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2018 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की ओर से रिटेन किए जाने के बाद कही।
उल्लेखनीय है कि रुड़की के अशोक नगर निवासी ऋषभ पंत को आइपीएल-11 की नीलामी में आठ करोड़ रुपये में खरीदा गया है, जबकि गत वर्ष दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.80 करोड़ में ऋषभ को खरीदा था।ऋषभ के इस प्रदर्शन ने अपने परिवार के साथ ही प्रदेश और शहर का भी नाम रोशन किया है।
सोमवार को आइपीएल की नीलामी के बाद ऋषभ अपने अशोक नगर स्थित आवास पहुंचे। ऋषभ के घर पहुंचने से उनके घर में खुशी का माहौल है। उधर, ऋषभ ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। जबकि वहीं मां सरोज पंत ने बातचीत में बताया कि ऋषभ और उनका परिवार इस कामयाबी से बहुत खुश है लेकिन अभी उनका बेटा संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा उसका सपना तभी पूरा होगा, जब वह सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेगा। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की पहली प्राथमिकता ही उसका खेल है।