NATIONAL
कोविड-19ः छात्रों की मदद करेगा यह हेल्पलाइन पोर्टल

आवास, भोजन, ऑनलाइन कक्षाओं, उपस्थिति, परीक्षाओं, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य, परिवहन, उत्पीड़न से मुक्ति आदि से संबंधित सहयोग दिया जाएगा
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने लांच किया पोर्टल
एक दिन के रिकॉर्ड समय में बने पोर्टल को विकसित करने में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट इंटर्न शिवांशु एवं आकाश ने भी किया सहयोग
इच्छुक सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संगठन एवं परोपकारी लोग एआईसीटीई से संपर्क कर सकते हैं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। ‘कोविड-19’ के प्रकोप को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से कॉलेजों एवं छात्रावासों को बंद किया गया है, इस वजह से कुछ विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन विद्यार्थियों को सहयोग करने के लिए एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने ‘एमएचआरडी एआईसीटीई कोविड-19 स्टूडेंट हेल्पलाइन पोर्टल’ लॉन्च किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने यूआरएल https://helpline.aicte-india.org वाली यह वेबसाइट लॉन्च की। यह लॉन्चिंग एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे, एआईसीटीई के उपाध्यक्ष एमपी पूनिया, एआईसीटीई के मुख्य समन्वय अधिकारी बुद्ध चंद्रशेखर और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट इंटर्न शिवांशु एवं आकाश की मौजूदगी में की गई, जिन्होंने एक दिन के रिकॉर्ड समय में इस पोर्टल को विकसित किया है।




