उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा का मंगलवार को हुआ परिणाम घोषित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादूनः उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा का मंगलवार को परिणाम घोषित हो गया उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम में 17 अभ्यर्थियों का चयन घोषित हुआ है।
लोकस सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों में उदिशा सिंह, आदर्श त्रिपाठी, अंजू, हर्षिता शर्मा, स्नेहा नारंग, प्रियांशी नागरकोटी, गुलिस्तां अंजुम, प्रिया शाह, आयशा फरहीन, जहां आरा अंसारी, नितिन शाह, संतोष पच्छमी, शमशाद अली, देवांश राठौड़, सिद्धार्थ कुमार, अलका और नवल सिंह बिष्ट को चयनित बताया गया है।