चारों धामों में आयोजित होने वाली धार्मिक कथाओं पर 15 जून तक रोक
देहरादून : चारों धामों में श्रद्धालुओं के दबाव को देखते हुए सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन सचिव व गढ़वाल आयुक्त को यात्रा व्यवस्था पर नज़र रखने के निर्देश दिए हैं कि वे यात्रा काल के दौरान धामों में यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए धार्मिक कथाओं के आयोजन पर रोक लगाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दें । इसके बाद पर्यटन सचिव ने लिए सभी जिलाधिकारियों को अनुमति न देने के निर्देश दिए हैं ।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 15 जून तक यात्रा चरम पर होती है। इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को आते हैं। ऐसे में यदि यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में कथाओं का आयोजन होता है इससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है और व्यवस्थाएं पटरी से उतर सकती हैं। उन्होंने कहा कि कथा आयोजन की भीड़ से पार्किंग से लेकर होटल बुकिंग आदि भी प्रभावित होती है। यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी है कि पीक सीजन तक चारों धाम में धार्मिक कथाएं न कराई जाएं।
मंत्री ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को निर्देश दिए कि बतौर सचिव और गढ़वाल कमिश्नर पूरी व्यवस्था पर नजर रखें। उन्होंने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को भी इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर कथा आयोजकों को भी इसकी सूचना दे दी जाए, ताकि कथा आयोजकों को भी असुविधा न हो। केवल ऑफ सीजन में ही ऐसे आयोजनों को अनुमति दी जाए।