समरवैली स्कूल में फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ अभिभावकों ने किया धरना-प्रदर्शन

देहरादून । पब्लिक स्कूल की मनमानी पर अंकुश लगाये जाने व फीस बढ़ोत्तरी को वापस करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने समरवैली स्कूल के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभिभावकों ने जमकर हंगामा भी किया। राजपुर रोड विधायक खजानदास एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
अभिभावक बड़ी संख्या में डालनवाला स्थित समरवैली स्कूल पहुंचे और वहां पर स्कूल की मनमानी पर अंकुश लगाये जाने व फीस बढ़ोत्तरी को वापस करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने फीस बढ़ोत्तरी को वापस लिये जाने की मांग की।
उनका कहना था कि आज निजी पब्लिक स्कूलों में नियमों को ताक पर रखते हुए फीस बढ़ोत्तरी की जा रही है। पब्लिक स्कूलों को व्यवसायिक संस्थान बनाकर रख दिया है और ऐसे शिक्षण संस्थानों की जांच की जानी चाहिए, जिससे इनकी मनमानी पर अंकुश लग सके। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पब्लिक स्कूल बिल्डिंग बनाने की एवज में हजारों व लाखों रूपये बिल्डिंग फंड के नाम पर ले रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अनुसूचित जाति, ओबीसी व गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बच्चों को पब्लिक स्कूल में दाखिला नहीं दिया गया है और इसके लिए अभी तक कोई मानक निर्धारित नहीं किये गये हैं। न्यायालयों ने पब्लिक स्कूलों के लिए फीस बढ़ोत्तरी के लिए कई गाइड लाइन तैयार की थी राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा भी यह कहा गया कि पब्लिक स्कूलों 10 प्रतिशत के लगभग फीस बढोत्तरी कर सकते हैं, लेकिन आज कई पब्लिक स्कूलों में 30 से 40 प्रतिशत फीस की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई स्कूल ऐसे हैं जिनके भवन एमडीडीए से पास नहीं है और कई बार इस बारे में अवगत कराये जाने के बाद भी उस पर कार्यवाही नहीं हो पाई है, जिससे अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि यदि शीघ्र ही बढ़े हुए शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो संघर्ष किया जायेगा। मौके पर मौजूद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही कार्यवाही करने का भरोसा दिया।