- लगभग 1800% बढ़ी इस पार्टी की संपत्ति
कोलकाता (एजेंसी): भाजपा की 2004-05 में घोषित 122.93 करोड़ रुपये की संपत्ति का मूल्य 2015-16 में बढ़कर 893.88 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि में कांग्रेस की संपत्ति 167.35 करोड़ से बढ़कर 758.79 करोड़ रुपये हो गई है। लेकिन इस रिपोर्ट में एक ऐसी भी पार्टी का जिक्र है जिसकी संपत्ति लगभग 1800 प्रतिशत बढ़ी है।
एडीआर और इलेक्शन वॉच ने सोमवार को चुनाव आयोग के समक्ष पार्टियों द्वारा की गई घोषणा का हवाला देते हुए बताया कि तृणमूल कांग्रेस की संपत्ति इन 11 वर्षों में 25 लाख रुपये से बढ़कर 44.99 करोड़ रुपये हो गई है। एडीआर के राष्ट्रीय समन्वयक अनिल वर्मा ने बताया कि इसी अवधि में माकपा की संपत्ति का मूल्य 90.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 437.78 करोड़ हो गई है। भाकपा की संपत्ति में सबसे कम उछाल आया और यह 5.56 करोड़ से बढ़कर 10.18 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वर्मा ने बताया कि बसपा की संपत्ति का मूल्य 43.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 559.01 करोड़ हो गया है। राकांपा की संपत्ति 1.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 14.54 करोड़ पहुंच गई है।
पार्टियां ऑडिट के निर्देशों की तामील में नाकाम : एडीआर
कोलकाता। एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राजनीतिक दलों के आय-व्यय में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ऑडिट दिशा-निर्देश मुख्य रूप से कागजों पर ही हैं। इसमें कहा गया कि राजनीतिक दल आय-व्यय में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अपनी आमदनी के विवरण का खुलासा करने में सक्रियता नहीं दिखाते।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस (एडीआर) के प्रमुख अनिल वर्मा द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि ये दिशा-निर्देश विशिष्ट एसोसिएशन, राजनीतिक दलों के आय, व्यय, संपत्ति और दायित्वों के खुलासे में सुधार के अलावा दलों के वित्तीय बयानों के प्रारूप को मानकीकृत करने के लिए है।