EDUCATIONHARIDWARUttarakhand

कड़ाके की ठंड में बच्चों को राहत, हरिद्वार में 19 जनवरी का भी अवकाश घोषित

रिपोर्ट:(जीशान मलिक)उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है. हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शीतलहर और कोहरे ने लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. लोगों को सूरज के दर्शन नसीब नहीं हो रहे हैं. गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. विजिबिलिटी कम होने से ड्राइवरों को गाड़ी चलाने में दुश्वारी आ रही है. ठंड की मार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर पड़ रही है.

ऐसे में हरिद्वार जिलाधिकारी ने बच्चों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने 19 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है.19 जनवरी को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी बता दें कि मौसम विभाग ने शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसलिए 19 जनवरी को कक्षा एक से 12 वी तक के स्कूल नहीं खुलेंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी बड़ी राहत दी गई है. आंगनबाड़ी का भी अवकाश.

जिलाधिकारी का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राहत देने का फैसला लिया है. निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Related Articles

Back to top button
Translate »