स्टेशन से नहीं मिलेंगे टिकट खुलेगी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : लॉकडाउन के कारण रेलों के पहियों को चलाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल, राजधानी के रूट पर 15 जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों के बाद अब 200 नॉन एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने घोषणा की है। इन रेलों का संचालन एक जून से रोजाना किया जाएगा। रेल मंत्री ने साफ़ किया है कि इन ट्रेनों के लिए रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर के बजाय टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी, ताकि रेलवे स्टेशन पर भीड़ न बढ़ पाए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देर रात ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है । रेल मंत्री के इस निर्णय के बाद माना जा रहा है कि इन ट्रेनों का रूट तय करते समय यह ध्यान में रखा जाएगा कि कहां प्रवासियों की संख्या ज्यादा है।
राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये।
श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 19, 2020