UTTARAKASHIUttarakhand

सिलकयारा टनल में रातभर जारी रहा राहत एवं बचाव अभियान

मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में सिलकयारा टनल में रातभर जारी रहा राहत एवं बचाव अभियान

उत्तरकाशी से संवाददाता अनिल रावत.: के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण टनल में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू हेतु  मणिकांत मिश्रा, कमान्डेंट SDRF के नेतृत्व में रातभर राहत एवं बचाव अभियान जारी रहा।

मौके पर मौजूद अन्य बचाव इकाइयों व टनल की कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित करते हुए वैकल्पिक उपायों हेतु भी प्रयास किये गए। वही आज प्रातः हॉरिजॉन्टल हाइड्रोलिक मशीन की सहायता से श्रमिकों तक पहुंचने की कार्यवाही गतिमान है।

Related Articles

Back to top button
Translate »