CRIME

सेटेलाइट फोन संग पकड़ी गई विदेशी युवती रिहा

पता नहीं था कि सैटलाइट फोन है प्रतिबंधित
देहरादून : दून एयरपोर्ट पर सैटलाइट फोन के साथ पकड़ी गई वेनेजुएला की युवती को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक द्विवेदी की अदालत ने न्यायालय उठने तक की सजा और एक हजार रुपये जुर्माना लगाने के बाद रिहा कर दिया।

वेनेजुएला की युवती मारिया फरनेंडा बेलेसा को जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर रविवार सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों की चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा था।

 गौरतलब हो कि रविवार को देहरादून पुलिस और आईबी की टीम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 27 साल की ‌विदेशी लड़की Maria Fernanda Belloso को गिरफ्तार किया गया था । लड़की वेनेजुएला की है और अमेरिका में नौकरी करती है। लड़की के पास से एक सेटेलाइट फोन भी बरामद हुआ है। युवती ने बताया कि यह फोन उसने मियामी (अमेरिका) से खरीदा था। पुलिस और आईबी की टीम लड़की के फोन के उपयोग होने के बारे में पूछताछ की । पूछताछ में पता चला कि उसे मालूम नहीं था कि सैटलाइट फोन भारत में  प्रतिबंधित है।

बताया कि उक्त लड़की काफी दिनों से ऋषिकेश के परमा‌र्थ निकेतन में रह रही थी। स्थानीय पुलिस और आईबी के अधिकारी लड़की से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस फोन के उपयोग के संबंध में जानकारी जुटा रही है। यदि फोन का उपयोग हुआ होगा तो लड़की पर केस दर्ज किया जाएगा। हर्रावाला पुलिस चौकी में संदिग्‍ध अमेरिकन लड़की से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने सोमवार को युवती को न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक द्विवेदी की अदालत में पेश किया। बता दें कि युवती के पास से प्रतिबंधित फोन मिलने पर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई थीं। आर्मी इंटेलिजेंस, आईबी, स्पेशल ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने युवती से पूछताछ की।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »