Uttarakhand

राज्य सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष बने दान सिंह रावत

हल्द्वानी। खटीमा निवासी दान सिंह रावत को उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक का निर्विरोध अध्यक्ष चुका है। निर्धारित समय में श्री रावत ने ही नामांकन दाखिल किया था। राज्य सहकारी बैंक में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम एपी बाजपेयी के समक्ष दान सिंह रावत ने अपना परचा भरा।

नामांकन कराने का वक्त 12.45 तक था। निर्धारित अवधि में किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। जिससे श्री रावत का निर्विरोध राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया था। श्री रावत को कल ही शासन ने राज्य सहकारी बैंक का डायरेक्टर नामित किया है।

12 डायरेक्टरों में से किसी एक को अध्यक्ष चुना जाना था। दान सिंह रावत पूर्व में टीडीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, गजराज बिष्ट, अमित नारंग, गुरविंदर सिंह, सुभाष गुंबर, विवेक सक्सेना, राकेश भुड्डी, प्रकाश रावत, दिनेश आदि शामिल थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »