हल्द्वानी। खटीमा निवासी दान सिंह रावत को उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक का निर्विरोध अध्यक्ष चुका है। निर्धारित समय में श्री रावत ने ही नामांकन दाखिल किया था। राज्य सहकारी बैंक में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम एपी बाजपेयी के समक्ष दान सिंह रावत ने अपना परचा भरा।
नामांकन कराने का वक्त 12.45 तक था। निर्धारित अवधि में किसी अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। जिससे श्री रावत का निर्विरोध राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया था। श्री रावत को कल ही शासन ने राज्य सहकारी बैंक का डायरेक्टर नामित किया है।
12 डायरेक्टरों में से किसी एक को अध्यक्ष चुना जाना था। दान सिंह रावत पूर्व में टीडीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, गजराज बिष्ट, अमित नारंग, गुरविंदर सिंह, सुभाष गुंबर, विवेक सक्सेना, राकेश भुड्डी, प्रकाश रावत, दिनेश आदि शामिल थे।