CRIME

एयरपोर्ट पर सेटेलाइट फोन के साथ संदिग्ध विदेशी लड़की गिरफ्तार

सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान सेटेलाइट फ़ोन पकड़ा

देहरादून :  एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध विदेशी लड़की के गिरफ्तार होने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया गया कि उक्त विदेशी लड़की के पास सेटेलाइट फोन भी बरामद किया गया है।
रविवार को देहरादून पुलिस और आईबी की टीम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 27 साल की ‌विदेशी लड़की Maria Fernanda Belloso को गिरफ्तार किया। लड़की वेनेजुएला की है और अमेरिका में नौकरी करती है। लड़की के पास से एक सेटेलाइट फोन भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस और आईबी की टीम लड़की के फोन के उपयोग होने के बारे में पूछताछ कर रही है।

बताया कि उक्त लड़की काफी दिनों से ऋषिकेश के परमा‌र्थ निकेतन में रह रही थी। स्थानीय पुलिस और आईबी के अधिकारी लड़की से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस फोन के उपयोग के संबंध में जानकारी जुटा रही है। यदि फोन का उपयोग हुआ होगा तो लड़की पर केस दर्ज किया जाएगा। हर्रावाला पुलिस चौकी में संदिग्‍ध अमेरिकन लड़की से पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवती को भारत में सॅटॅलाइट फ़ोन के प्रतिबंधित होने की जानकारी नहीं होने के कारण अज्ञानतावश उसने फ़ोन रखने की अनुमति DOT से नहीं ली जो नियमानुसार ली जानी चाहिए थी। युवती द्वारा उक्त मोबाइल का प्रयोग भारत में नहीं किया गया है। परंतु बिना अनुमति के उक्त मोबाइल रखने के कारण युवती के विरूद्ध धरा 3, 6 Indian Wireless एंड telegraphy act 1933 के अंतर्गत मामला थाना डोईवाला में दर्ज किया गया है। Maria उपरोक्त को कल चालानी रिपोर्ट के साथ माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »