देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से 15 से 17 सितंबर तक ज्यादा से बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी हुआ है। तो साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के कई जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है।और बता दे की उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में सावन का महीना बिना बारिश के बीता है। लेकिन इस बार मौसम विभाग ने 3 दिन मौसम खराब होने की आशंका जताई है।15, 16, 17 सितंबर को कुमाऊं और गढ़वाल के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत बारिश के आसार हैं। जिस वजह से 15 और 16 को ऑरेंज और 17 सितंबर को रेड अलर्ट जारी किया है।
तो वही जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को भूस्खलन से संवेदनशील मार्गो पर उक्त अवधि में जेसीबी मशीनों एंव गैंग कार्मिकों की तैनाती 24 घंटे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। तो मौसम विभाग की और से लोगो को सावधानी बरतने को कहा गया है।