सहायक लेखाकार और सचिवालय सुरक्षा रक्षक के रिक्त पदों पर होगी भर्ती
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार और सचिवालय सुरक्षा रक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग ने इसका विवरण अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। राज्य में 574 पदों के लिए 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा, लेखाकार, कैशियर, लेखा परीक्षक, कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के कुल 541 पद और सचिवालय सुरक्षा रक्षक के कुल 33 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
आयोग के अनुसार दोनों परीक्षाओं के लिए 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च तक रखी गई है। आयोग के अनुसार आवेदन के लिए आवेदकों का आयोग के पास वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी है। इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, उन्हें सलाह है वे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें और अपने आवेदन के दौरान किये गये पंजीकरण का पासवर्ड भी सुरक्षित रखें ताकि जरुरत पड़ने पर आप उसका प्रयोग कर सकें क्योंकि इसी आधार पर वह भविष्य में प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में काम आएगा। आयोग परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित करेगा।