UTTARAKHAND

रुद्रप्रयाग : गोंडार के पास भूस्खलन होने के कारण मद्महेश्वर धाम जाने वाला पैदल मार्ग बाधित

रुद्रप्रयाग, मदमहेश्वर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से अवरुद्ध रास्ते पर SDRF का त्वरित रेस्क्यू अभियान

आज 17 अगस्त 2025 को गोंडार के पास भूस्खलन होने के कारण मद्महेश्वर धाम जाने वाला पैदल मार्ग बाधित हो गया, जिसके चलते लगभग 200 यात्री मार्ग के आगे फँस गए।

सूचना प्राप्त होते ही निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में SDRF टीम त्वरित कार्रवाई हेतु घटनास्थल पर पहुँची। SDRF एवं DDRF की संयुक्त टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया गया। अब तक 100 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित पार कराया जा चुका है तथा शेष यात्रियों को निकालने का कार्य निरंतर जारी है।

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में SDRF टीम मौके पर सतत रूप से तैनात है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »