RBI Cancelled Bank License: रद्द हुआ इन 8 बैंकों का लाइसेंस
RBI Cancelled Bank License: रद्द हुआ इन 8 बैंकों का लाइसेंस
Reserve Bank of India: इन बैंकों ने रिजर्व बैंक (RBI) की कड़ी कार्रवाई का सामना किया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 31 मार्च को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में कई को-ऑपरेटिव बैंकों के लाइसेंस रद्द किये गए हैं। अगर आपका भी इन बैंकों में अकाउंट है तो इस खबर के बारे में आपको अपडेट होना चाहिए। इन बैंकों ने रिजर्व बैंक (RBI) की कड़ी कार्रवाई का सामना किया है।
आरबीआई ने बैकों का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही कुछ बैंकों पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया है। आरबीआई की कार्रवाई में सबसे ज्यादा नुकसान को-ऑपरेटिव बैंकों को हुआ है।
इन 8 बैंकों के लाइनसेंस हुए रद्द
1. मुधोल को-ऑपरेटिव बैंक
2. मिलथ को-ऑपरेटिव बैंक
3. श्री आनंद को-ऑपरेटिव बैंक
4. रुपी को-ऑपरेटिव बैंक
5. डेक्कन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
6. लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक
7. सेवा विकास को-ऑपरेटिव बैंक
8. बाबाजी दाते महिला अर्बन बैंक
आरबीआई (RBI) की तरफ से पिछले कई साल से को-ऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर पर नजर रखी जा रही है। केंद्रीय बैंक ने साल 2021-22 में 12 को-ऑपरेटिव बैंक, 2020-21 में 3 को-ऑपरेटिव बैंक और 2019-20 में दो को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस रद्द कर चुका है।
हाल ही में 31 मार्च 2023 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में आठ को-ऑपरेटिव बैंकों के लाइसेंस रद्द किए हैं। नियमों का पालन नहीं करने पर रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों पर 100 से ज्यादा बार पेनाल्टी लगाई है। को-ऑपरेटिव बैंकों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में तेजी से बैंकिंग सर्विस का विस्तार हुआ है। इन बैंकों में सामने आ रही अनियमितताओं के चलते आरबीआई ने कठोर कदम उठाया है।