रायवाला पुलिस बिछड़ी बालिका परिजनों से मिलवाया
Raiwala police reunited the lost girl with family members
गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
रायवाला से महेश पंवार की रिपोर्ट: आज रायवाला महिला चीता को रायवाला रेलवे स्टेशन के बाहर हाईवे पर एक बालिका घूमती हुयी मिली जो काफी परेशान लग रही थी महिला चीता द्वारा उक्त बालिका को परेशान देखकर उससे प्यार से नाम पता ओर परेशान होने कारण पूछा तो उसने अपना नाम वंशिका पुत्री देवेन्द्र सिंह नि0 ग्राम बागडपुर इम्मा थाना -नवामा शहदाद जनपद अमरोहा उ0प्र0 14 वर्ष बताया।
बताया कि मै अपने घर से ट्रेन में बैठकर मुरादाबाद अपनी बुआ के यहाँ जा रही थी मेरे को ट्रेन में नीदं आ गयी थी जिस कारण मैं यहाँ उतर गई गयी मेरे को नहीं मालूम की यह कौन सी जगह है।
महिला चीता द्वारा उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष को अवगत कराया व बालिका को अपने साथ थाने पर ले आये व उक्त बालिका के परिजनो से सम्पर्क कर परिजनो को बालिका के सम्बन्ध में सूचित किया। उनके द्वारा बताया गया कि हम थाने पहुँच रहे है ।
शाम को बालिका के परिजन पिताजी देवेन्द्र सिंह व फूफा जी ओमकार सिंह थाने आये अपनी बालिका को सुरक्षित देख कर बालिका के पिता काफी खुश हुए, रायवाला पुलिस द्वारा बालिका को उसके पिताजी को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया । परिजनो द्वारा रायवाला पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई व रायवाला पुलिस का धन्यवाद किया गया ।
इस दौरान पुलिस टीम में म0हे0कानि0 पवन चौहान,-म0हे0कानि0 सम्पति राणा,- म0कानि0 प्रशिक्षु मनीषा उपस्थित रहे।