Uttarakhand

रविवार को देहरादून सहित चमोली जिले में बारिश की चेतावनी

16 जुलाई को देहरादून के साथ ही चमोली में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। हालाँकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे प्रदेश में मौसम का रुख नरम रहेगा।

देहरादून : उत्तराखंड में शुक्रवार को भले ही मौसम के तेवर कुछ नरम रहे, लेकिन पहाड़ों में दुश्वारियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गढ़वाल मंडल में दो भवन ध्वस्त हो गए, जबकि कुमाऊं मंडल में उफनती नदियों में दो लोगों के बहने की खबर  है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों सौ से ज्यादा संपर्क मार्ग अब भी बंद हैं। हालांकि चार धाम मार्गों पर यातायात सुचारु है, लेकिन बीच-बीच में पहाड़ से गिर रहा मलबा सड़कों को बंद कर रहा है और यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार सूबे में अगले 24 घंटे मौसम का रुख नरम रहेगा, लेकिन 16 जुलाई को देहरादून के साथ ही चमोली में भारी बारिश की चेतावनी भी विभाग ने जारी की है।

गुरुवार रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर शुक्रवार दोपहर बाद तक थम गया था । मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप ने गर्मी और उमस का एहसास कराया। बावजूद इसके पहाड़ में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पौड़ी जिले में कोटद्वार के पास कोट ब्लाक में एक मकान ढह गया। यहां रहने वाले परिवार बाल-बाल बच गया। अब उसने सुरक्षित स्थान पर शरण ली है। जबकि इसी जिले के नैनीडांडा ब्लाक में गौशाला गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई।

कुमाऊं में भी हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। नैनीताल जिले के लालकुआं में गौला नदी में डूबकर एक गुर्जर युवक लापता, वहीं हल्द्वानी में नहर में बाइक सवार बह गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »