Uttarakhand

रेल यातायात से जुड़ेगे चारों धाम : सुरेश प्रभु

अगले माह से शुरू होगा कर्णप्रयाग-ऋषिकेश लाइन पर काम

suresh-prabhu_3गैरसैंण : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बृहस्पतिवार को गैरसैंण में राज्य की करीब 551 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने घोषणा की कि उत्तराखंड के चारों धामों को रेल यातायात से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जल्द सर्वे किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के लिए भी आने वाले बजट में प्रावधान किया जाएगा।
गैरसैंण में जनसभा को संबोधित करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि कुछ तकनीकी कमियां हैं, जिन्हें जल्द दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने एलान किया कि तैयारियां पूरी हैं और दिसंबर में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही चार धाम यात्रा को रेल से जोड़ने व कुमाऊं में टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के लिए भी सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में 531 करोड़ 16 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

गौरतलब हो कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 126 किलोमीटर लंबी ब्रॉड गेज लाइन में दस स्टेशन होंगे। इसके साथ ही रास्ते में 15 सुरंग और 15 पुल होंगे। इनमें सबसे बड़ी सुरंग 15 किमी और सबसे छोटी तीन किमी लंबी होगी। रेलवे के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए 16 हजार दो सौ करोड़ रुपये का बजट को मंजूर किया गया है। रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया कि अगले माह इस लाइन का शिलान्यास कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने इसके लिए तारीख का खुलासा नहीं किया। लेकिन यह जरुर कहा कि कर्णप्रयाग-ऋषिकेश लाइन के लिए अगले माह से काम शुरू होगा।गैरसैंण इंटर कॉलेज के मैदान में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने उत्तराखंड को रेलवे की प्राथमिकता में शुमार बताया। प्रभु ने कहा कि पहले प्रदेश का रेल बजट महज 187 करोड़ रुपये का था, लेकिन आज यहां रेलवे भारी-भरकम निवेश कर रहा है। उन्होंने  कहा कि अब से पहले कभी उत्तराखंड पर ध्यान ही नहीं दिया गया। रेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड रेल से जुड़ेगा तो विकास भी तेज होगा। उन्होंने कहा कि लिफ्ट जैसी सुविधाएं उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी। रामनगर-चौखुटिया-गैरसैंण रेल लाइन की सर्वे की स्वीकृति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रेल यातायात से प्रदेश में पर्यटन बढ़ेगा, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ घोषणाओं से प्रदेश का विकास नहीं होने वाला। जमीन पर भी काम नजर आना चाहिए। वहीं, उत्तराखंड विधानसभा के उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने उत्तराखंड रेलवे मंडल के गठन और रामनगर-चौखुटिया-गैरसैंण रेल लाइन के साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन को गैरसैंण तक विस्तार देने की मांग उठाई। कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निंशक आदि मौजूद थे।

इनका हुआ शिलान्यासsuresh-prabhu_2

-हरिद्वार-लक्सर लाइन का दोहरीकरण
-दून रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट व दो एलीवेटर
-हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चार लिफ्ट व छह एलीवेटर
-लालकुआं में मैकेनाइज लाउंड्री व सेंकेंड कोच वाशिंग पिच 

इन योजनाओं का लोकार्पण

-काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तीनों प्लेटफार्म पर कोच इंडीकेशन बोर्ड
-काशीपुर रेलवे स्टेशन में प्राइवेट भाड़ा टर्मिनल, हेमपुर स्माइल पर नया फ्रंट टर्मिनल
-हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म शेल्टर व कोच इंडीकेशन बोर्ड
-रुद्रपुर सिटी स्टेशन पर यात्री वेटिंग रूम व कोच इंडीकेशन बोर्ड
-लालकुंआ रेलवे स्टेशन पर यात्री विश्राम गृह व कोच इंडीकेशन बोर्ड 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »