बदमाशों ने एटीएम मशीन को तोड़ा..
द्वाराहाट (अल्मोड़ा): रानीखेत कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर कफड़ा स्थित एसबीआइ के एटीएम पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बाहर शीशे का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर भीतर घुसे बदमाशों ने मशीन को भी तोड़ डाला। एटीएम में रुपये न होने से बड़ी वारदात टल गई।
हाईवे कफड़ा के लोगों ने गुरुवार की सुबह एटीएम का मुख्य शीशा टूटा देखा। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बैंक कर्मियों को सूचना दी गई। एटीएम मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
घटना के बाद में थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि एटीएम को काफी नुकसान पहुंचा है। जांच में पता लगा कि उसमें रुपये नहीं थे। इससे बड़ी घटना टल गई। मालूम हो कि इससे पूर्व भी इसी एटीएम को निशाना बनाने का प्रयास किया गया था। क्षेत्रवासियों ने एटीएम के आस-पास रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।