RUDRAPRAYAG
राहुल जहां जाते हैं वहां होती है कांग्रेस की हारः रावत
- -अगस्त्यमुनि पहुंचे सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से की वोट की अपील
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रप्रयाग । गढ़वाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के पक्ष में अगस्त्यमुनि पहुंचे सीएम रावत ने जनता से वोट का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पांच साल के भीतर देश ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। गरीब जनता का विकास भाजपा सरकार में हुआ है। कांग्रेस ने सिर्फ अपनों का हित चाहा है, जबकि भाजपा जनता का हित चाहती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो काम 55 महीनों में कर दिखाए हैं, वो कार्य कांग्रेस की सरकार ने नहीं किया। कांग्रेस ने 55 सालों में मात्र 12 करोड़ रसोई सिलेण्डर लोगों को बांटे, लेकिन मोदी सरकार ने 55 महीनों में ही 13 करोड़ रसोई गैस सिलेण्डर जरूरत मंदों को बांटे हैं।
देश का हर व्यक्ति जीवन में एक बार चारधाम की यात्रा करना चाहता है। ऐसे में मोदी सरकार उत्तराखण्ड को ऑल वेदर सड़क की सौगात दी। सीएम रावत ने कहा कि जब भी वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिलने जाते थे तो वे गढ़वाल क्षेत्र की बात जरूर करते थे और उनका मानना है कि गढ़वाल से अच्छे लोग दुनिया में कहीं नहीं हैं। वहीं राहुल गांधी के दौरे को लेकर सीएम रावत ने कहा कि राहुल गांधी जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ता है। इस बार उत्तराखण्ड आकर वे कांग्रेस प्रत्याशियों की हार का कारण बनने जा रहे हैं।
विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खण्डूड़ी कभी भी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकते हैं। कहा कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है, लेकिन माता-पिता कभी गलत नहीं हो सकते। जनता के बीच भ्रम की स्थिति है कि खण्डूड़ी भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, मगर ऐसा कुछ नहीं है। उनकी विचारधारा भाजपा की है और वे भाजपा प्रत्याशियों के लिए कार्य कर रहे हैं।
राज्यमंत्री अशोक खत्री ने कहा कि करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भगवान केदारनाथ को संवारने का श्रेय मोदी सरकार को जाता है। अब जनता की बारी है कि उनके कर्ज को चुकाया जाय। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता को अपना अमूल्य वोट देना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों के भीतर कई ऐतिहासिक कार्य भाजपा सरकार में हुए हैं। गरीबों के उत्थान को लेकर सरकार ने कार्य किया और सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि अटल आयुष्मान योजना से हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहती है कि विकास की धारा आगे बढ़ती रहे तो भाजपा का साथ देना होगा। इस मौके पर औद्योगिक सलाहकार कुंवर सिंह पंवार, लोक सभा सह संयोजक चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथवाल, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा देवी, श्रीमती शकुंतला जगवाण, सरला खण्डूड़ी, जिला महामंत्री अजय सेमवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, विकास डिमरी, गंभीर बिष्ट, वेद प्रकाश सेमवाल, रमेश बैंजवाल, सह मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बत्र्वाल, दर्मियान जखवाल, नरेन्द्र पंवार, नवीन सेमवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने किया।