HARIDWARUTTARAKHAND

बालक बुद्धि की तरह संसद में व्यवहार करते हैं राहुल गाँधी : हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र बोले बालक बुद्धि की तरह संसद में व्यवहार करते हैं राहुल गाँधी

हरिद्वार। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी संसद में बालक बुद्धि की तरह व्यवहार करते हैं । उनकी हरकते बचकाना है। उनको भारतीय संस्कार और संस्कृति का कोई ज्ञान नही है। उन्होंने हिंदुओं का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। हरिद्वार डामकोठी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से खुलकर बातचीत की।

उन्होंने हाथरस की घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया और मृतकों की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। हरिद्वार के शांतशाह प्रकरण पर उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया और घटना को बेहद ही जघन्य अपराध बताया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक धार्मिक नगरी है, अगर इसमें इस तरह की घटनाएं घटित होती है तो हम लोगों को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है और इसीलिए आरोपी कोई भी हो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “जब यह घटना घटित हुई थी उसी दिन मैंने एसएसपी से बात की और उस पर उन्होंने मुझसे कहा कि इस पर हम पूरी निष्पक्षता से जांच कर रहे हैं और आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई करेंगे ”। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य किया जायेगा। शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वागीण विकास करने का खाका तैयार करेंगे। इसी के साथ उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से जलभराव की समस्याओं की भी जानकारी ली।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत करने वालों में भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, नगर विधायक मदन कौशिक, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, मोहित चौहान, विकास तिवारी, सुशांत पाल, कमेंद्रवीर सैनी सहित तमाम भाजपाई शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »