मुख्यमंत्री ने दी डिप्टी स्पीकर को शुभकामनाएं
देहरादून । अल्मोड़ा के भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान को निर्विरोध रूप से विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुन लिया गया। उनके डिप्टी स्पीकर चुने जाने की घोषणा आज सदन में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई। रघुनाथ सिंह चौहान के डिप्टी स्पीकर चुने जाने पर सत्ता पक्ष व विपक्ष द्वारा उन्हें बधाई दी गई और उन्हें आसन ग्रहण कराया गया। इसके अपश्चात उन्होंन अपने कार्यालय में पूजा कर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
विधानसभा के उपाध्यक्ष के पद के लिए रघुनाथ सिंह चौहान के अलावा किसी अन्य विधायक ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। रघुनाथ सिंह चौहान ने नौ सेट में अपना नामांकन दाखिल किया था। उनके द्वारा 20 विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त 10 सेट सचिव विधानसभा को अपने नामांकन पत्र के साथ सौंपे गए थे। दस सेटों में सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, मीना गंगोला, चंदन राम दास, देशराज कर्णवाल, बंशीधर भगत, यतीश्वरानंद, विनोद चमोली, बिशन सिंह चुफाल, सौरभ बहुगुणा उनके प्रस्तावक और अरविंद पांडे, प्रकाश पंत, केदार सिंह रावत, पूरन सिंह फर्त्याल, मुकेश सिंह कोली, बलवंत सिंह भौंर्याल, पुष्कर सिंह धामी, संजय गुप्ता, विनोद कंडारी व ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उनके नाम का समर्थन किया।
मंगलवार को उनके निर्विरोध डिप्टी स्पीकर चुने जाने की घोषणा सदन में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की गई। रघुनाथ सिंह चौहान के डिप्टी स्पीकर चुने जाने पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, सत्ता पक्ष व विपक्ष द्वारा उन्हें बधाई दी गई और उन्हें आसन ग्रहण कराया गया। निर्विरोध डिप्टी स्पीकर चुने जाने पर रघुनाथ सिंह चौहान ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पश्चात उन्होंने अपने कार्यालय में पूजा कर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने डिप्टी स्पीकर से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ भी भेंट किया। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के लिए रघुनाथ सिंह चौहान को निर्विरोध चुन लिया गया है, उन्होंने अपने कार्यालय में पूजा कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद के लिए रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा विधानसभा सचिव के लिए नामांकन किया था। जिस कारण विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा सदन में उन्हें निर्विरोध विधानसभा उपाध्यक्ष मनोनित किया। जिनका सभी सदस्यों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद श्री चौहान ने अपने कार्यालय में जाकर उपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया।