Dehradun : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 05 दिसम्बर, 2023 (मंगलवार) से दिनाँक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) तक उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 “ के सापेक्ष मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक एवं प्रायोगिक परीक्षा) का आयोजन परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जायेगा।
इस परीक्षा को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बड़ी अपडेट जारी की है।
आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र (Admit Card) दिनाँक 25 नवम्बर, 2023 (शनिवार) से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से कोई सूचना/प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे।