दिल्ली में UGC मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर

दिल्ली में UGC मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर, उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा है प्रोटेस्ट का दायरा
नई दिल्ली: यूजीसी के नए नियमों को लेकर दिल्ली में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. आज बड़ी संख्या में लोग दिल्ली स्थित यूजीसी के बाहर जुटें हैं और विरोध प्रदर्शन कर रह रहें हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर के यूजीसी के नए नियमों को चुनौती दी गई है. उधर सोशल मीडिया पर #UGCRollback जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. ये नियम उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिगत भेदभाव को रोकने, शिकायत निवारण तंत्र मजबूत करने और समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनवरी 2026 में अधिसूचित किए गए थे, लेकिन सामान्य वर्ग के छात्रों, कुछ संगठनों और अब प्रशासनिक अधिकारियों व राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा इसे एकतरफा और दुरुपयोग की आशंका वाला बताकर विरोध किया जा रहा है.
कल उत्तर प्रदेश में विरोध देखने को मिला था. बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अलंकार अग्निहोत्री, जो 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं और पहले अटेम्प्ट में ही रैंक हासिल कर चुके हैं, ने इस्तीफे में UGC के नए नियमों को ‘काला कानून’ करार दिया. अलंकार को आज योगी सरकार की तरफ से बर्खास्त कर दिया गया.



