डॉ. एन. पी. दुबे सहित अल्टरनेटिव मेडिसिन में इस तरह 15 विशिष्ट व्यक्तियों को चुना गया
पत्रकारिता के क्षेत्र में अरविन्द कुमार सिंह को मिला उत्कृष्ट सेवा सम्मान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : कॉरोना काल में 26 अप्रैल से लगातार वर्चुअल माध्यम द्वारा देश विदेश के विद्वानों, प्राकृतिक चिकित्सको, योग शिक्षको द्वारा नवयोग ग्राम के पेज, ज़ूम, गूगल मीट, सिस्को के माध्यम से देश विदेश की जनता को राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय वेबीनर , कार्यशाला द्वारा योग, प्राकृतिक चिकित्सा, प्राकृतिक भोजन एवम् प्राकृतिक खेती जैसे विषय को जन जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया ।
जिसमें पांच हज़ार से अधिक पंजीकरण हुए और 50 विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर , किसान , विद्यार्थियों ने भाग लिया । और फेसबुक पेज के माध्यम से लाखों लोगों जुड़े । प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा लोगो को स्वस्थ देने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए नवयोग ग्राम के संस्थापक एवम् वर्तमान में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में योग के प्रोफेसर डॉ नवदीप जोशी को प्रणाम भारती संस्था द्वारा 2020 का उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिया गया ।
संस्था के अध्यक्ष एवम् अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य दीपक दुबे ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमत्री श्री मनीष सिसौदिया को राजनीति क्षेत्र में , आचार्य लोकेश मुनि को विश्व शांति एवम् अध्यात्म के क्षेत्र में , श्री संदीप मारवा को शिक्षा क्षेत्र में , आचार्य प्रतिष्ठा को योग के क्षेत्र में , श्री राम मंगल दास को गौ सेवा में , डॉ एन. पी. दुबे को अल्टरनेटिव मेडिसिन में इस तरह 15 विशिष्ट व्यक्तियों को चुना गया ।