VIEWS & REVIEWS

संभावित मुख्यसचिव का जनता में बढ़ रहा विरोध !

हमेशा विवादों और चर्चाओं में रहते हैं एसीएस ओमप्रकाश

अगले माह मुख्य सचिव बनने की चर्चाएं हुईं तेज

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। जनांदोलन और शहादत से राज्य लेने वाली उत्तराखंड की जनता की जागरूकता काबिले-तारीफ है। जहाँ उत्तराखंड की जनता ने वर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिह का भाजपा सरकार बनते ही ताजपोशी का स्वागत किया था लेकिन प्रदेश की जनता गलत काम की भनक लगते ही उसका विरोध भी शुरू करती रही है। ताजा मामला नए मुख्य सचिव की ताजपोशी की चर्चाओं को लेकर है। जैसे ही सत्ता के गलियारों से लेकर उत्तराखंड की घाटियों और पहाड़ों तक यह चर्चा तेज हुई कि अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश इस पद पर ताजपोशी पाने की कोशिश में हैं या वे स्वतः ही वरिष्ठता सूची में पहले नम्बर पर है, तो उनका व्यापक जन विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया में ओमप्रकाश को चर्चित और विवादित बताकर उनकी ताजपोशी का विरोध हो रहा है।
अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और खनन जैसे मामलों को लेकर चर्चा में रहे हैं। इन्हीं विभागों के कई विवादित फैसले उनके नाम बताए जा रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर देहरादून में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान भी तमाम विवादों में रहा है, अस्थायी राजधानी के लोगों में चर्चा है कि जो अधिकारी खुद ही सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण को खाली करके नज़ीर पेश न कर सका हो उसके हवाले ही अतिक्रमण हटाने का जिम्मा स्वयं में विवादित फैसला है। इतना ही नहीं जब हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार को उन अफसरों की लिस्ट तैयार करनी थी, जिनकी तैनाती के समय में यह अतिक्रमण हुआ। इस मामले में कई आईएएस और पीपीएस अफसरों का नाम जब सामने आया तो इस आदेश को ही उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी ने ठंडे बस्ते में डाल दिया, यह विषय भी अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है।

केवल खुराना और ओमप्रकाश की भूमिका पर हाई कोर्ट ने उठाये सवाल

वहीं वर्ष 2012 में हरिद्वार में ओनिडा कंपनी में हुए अग्निकांड में 11 लोगों की जलकर हुई मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर नैनीताल हाइकोर्ट ने राज्य सरकार, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश और सीबीआई समेत आईपीएस केवल खुराना और एसएचओ रवींद्र डंडियाल को नोटिस भेज कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा था यह मामला भी अभी ठन्डे बस्ते में है जबकि याचिकाकर्ता रविन्द्र सिंह अभी भी न्यायालय के चक्कर काटते -काटते थक चुका है लेकिन ऊँची पहुँच के चलते मामले को दबाये जाने की जांच अभी भी फाइलों में कहीं दफ़न है। लेकिन मामले में रविन्द्र सिंह एक बार फिर हाई कोर्ट की तरफ रुख कर चुका है, जबकि उच्चतम न्यायालय यह मामला उत्तराखंड उच्च न्यायालय वापस कर चुका है। 
वहीँ ताजा मामला यूपी के एक विधायक अमनमणि त्रिपाठी को ओमप्रकाश के आदेश पर लॉकडाउन में पास जारी करने का है। इस मामले में तमाम विवाद के बाद भी कोई जांच कमेटी नहीं बनाई गई और मामले को एक अदने से पुलिस अधिकारी के हवाले छोड़ दिया गया। मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो इस मामले में एक नहीं बल्कि दो-दो जनहित याचिका वर्तमान में हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं जिसमें हाई कोर्ट ने 21 लोगों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है।

आखिर क्यों हुई ओनिडा फैक्ट्री में आग से मौत के मामले में एसआईटी जांच के आदेश ?

अब सोशल मीडिया में ओमप्रकाश की मुख्य सचिव पद पर संभावित ताजपोशी का खासा विरोध हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस अहम मुद्दे  पर निर्विवाद और ईमानदार अफसर की ही तैनाती होनी चाहिए। ऐसा न होने पर निचले स्तर तक की अफसरशाही में गलत संदेश जाएगा। अब ये आने वाले समय में ही तय होगा कि क्या अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश अपने चालों के चलते इस अहम पद पर काबिज होते हैं या फिर अवाम का विरोध उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर देगा। उत्तराखंड के आवाम को उम्मीद है कि राज्य आन्दोलन से अस्तित्व में आई राज्य की सरकार जनभावनाओं और शहीदों के शहादत का सम्मान करते हुए उचित फैसला लेगी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »