CAPITAL
पीएम मोदी की केदार-बद्री की यात्रा ने दिया देश दुनिया में सुरक्षित उत्तराखण्ड का संदेश: सीएम
- आपदा के बादप्रधानमंत्री मोदी ने चार बार की है केदारनाथ की यात्रा
- केदारपुरी के योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार
- चार धाम यात्रा प्रदेशवासियों के लिए है लाईफ लाईन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : प्रधानमंत्री श्री मोदी के केदारनाथ एवं बद्रीनाथ भ्रमण को प्रदेश के लिए सुखद बताते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इससे देश दुनिया में सुरक्षित उत्तराखण्ड का संदेश जाने के साथ ही बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों का उत्तराखण्ड में आगमन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक महान राष्ट्र के रूप में हमारा दायित्व था कि वर्ष 2013 की प्राकृतिक आपदा के बाद हम केदारपुरी को इसकी गरिमा के अनुरूप वही भव्यता प्रदान कर सकें जो कि आपदा से पहले थी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भगवान केदारनाथ जी में विशेष आस्था है। वे चाहते हैं कि केदारपुरी का स्वरूप भव्य व दिव्य हो। उनकी सोच व दिशा निर्देशों के अनुसार हम काम कर रहे हैं। वे स्वयं भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी पहले प्रधानमंत्री है जो चार बार केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि केदारपुरी के योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है, इस प्लान में यह सुनिश्चित किया गया है कि भविष्य में भी प्राकृतिक आपदाएं इस क्षेत्र को प्रभावित न कर सकें। मंदाकिनी नदी के दाहिने तट से 200 मीटर ऊंचाई पर योग ध्यान गुफा का निर्माण किया जा रहा है। पुनर्निर्माण का काम सर्दियों में भी जारी रहता है। श्री केदारनाथ धाम के पुनरूत्थान में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की है। यह ट्रस्ट केदारनाथ धाम के समग्र विकास और आपदा पीड़ितों के लिए काम करेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश व राज्य सरकार की प्रतिबद्धता थी कि आज केदारपुरी, पहले से भी अधिक भव्य रूप में आ चुका है। मंदिर चबूतरे का विस्तार 1500 वर्ग मीटर से 4125 मीटर कर दिया गया है। मंदाकिनी और सरस्वती नदी संगम स्थल से 270 मीटर दूरी तक मंदिर का खुला दृश्य दिखाई दे रहा है। इस मार्ग की चौड़ाई 50 फीट कर दी गई है। मार्ग के दोनों किनारों पर केबल व ड्रेनेज के लिए डक्ट बनाए जा रहे हैं। सरस्वती व मंदाकिनी नदी पर सुरक्षा दिवार बनाई जा रही है। गौरीकुंड से लिंचौली होते हुए श्री केदारनाथ मार्ग का चौड़ीकरण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने राज्य को चारधाम ऑलवेदर रोड़ का उपहार दिया। इस पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। इससे चारधाम यात्रा बहुत ही सुगम हो जाएगी। इसके साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना भी चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी के लिए क्रांतिकारी सिद्ध होगी। केदारनाथ धाम पूरे विश्व की आस्था का केंद्र है। यहां प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ चार धाम यात्रा प्रदेशवासियों के लिए लाईफ लाईन की तरह है। हजारों स्थानीय लोगों की आजीविका इसी पर निर्भर है। होटल, रेस्टोरेंट, बस व टैक्सी, आदि के रूप में पर्यटन से जुड़े व्यवसाय काफी हद तक केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा पर निर्भर हैं। इससे हजारों लोगों को काम मिलता है।