देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी योग्यता व दृढ़ता के आधार पर विश्व में भारत का परचम फहरा रहे हैं और पूरी दुनिया में मोदी जी का सम्मान हो रहा है, लेकिन कांग्रेस परेशान है, आखरि क्यों?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने आज यहाँ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तरह एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरा है और जिस प्रकार मोदी जी विश्व के अग्रणी नेताओं में माने जाते हैं वह हम सब के लिए गौरव की बात है। हाल ही में उनकी अमेरिका यात्रा में वहाँ राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प वहाँ की जनता ने उनका सम्मान किया तथा विश्व समुदाय ने भी उनकी जिस तरह प्रशंसा की व उन्हें पुरस्कृत भी किया गया यह अपने आप में ऐतिहासिक घटनाएँ हैं ।
उन्होंने कहा ‘हाउडी मोदी’ आयोजन की ऐतिहासिक सफलता ,उसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी व राष्ट्रपति ट्रम्प के भाषणों, उन दोनों की निकटता व उपस्थित समुदाय के उत्साह ने एक इतिहास रच दिया है।आतंकवाद व जम्मू कश्मीर को लेकर श्री मोदी ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए जिस प्रकार अलग थलग कर दिया है यह उनकी बहुत बड़ी कूटनीतिक सफलता है । आज विश्व में प्रत्येक भारत वंशी का सम्मान बढ़ा है और इसका श्रेय मोदी जी को जाता है।
श्री भट्ट ने कहा कि मोदी जी की विश्व के सभी बड़े राष्ट्राध्यक्षों से राजनीतिक व व्यक्तिगत मित्रता है । यह अपने आप में अनूठी मिसाल है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस को यह पसंद नहीं आ रहा । यही कारण है कि कांग्रेस अनावश्यक रूप से मोदी जी की आलोचना करने से बाज नहीं आती।
उन्होंने कहा मोदी जी के भारत के विकास सहित विभिन्न कार्यों से प्रभावित हो कर अमेरिका के राष्ट्रपति श्री ट्रम्प द्वारा श्री मोदी को ‘फादर ओफ नेशन’ कहा गया। लेकिन कांग्रेस को इस पर परेशानी है। जबकि फादर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो अपने परिवार का प्रमुख, देखभाल करने वाला व हर सुख दुःख को अपने ऊपर लेते हुए रक्षक की भूमिका निभाता है। वर्तमान में प्रधानमंत्री श्री मोदी ये सब कर रहे हैं।लेकिन कांग्रेस नेता आलोचना कर रहे हैं जो उनकी कुंठा का परिचायक है।