NATIONAL

प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी दिल्ली में स्थित विभिन्न राज्यों के भवनों बताई उनकी भूमिका

प्रदेश भवन केवल गेस्ट हाउस नहीं वे बनें अपने -अपने राज्यों के ब्रांड अंबेसडर 

गुजरात सरकार के दूसरे प्रदेश भवन ‘गरवी गुजरात’ का उद्घाटन

क्षमा दिवस पर मांगी मोदी ने माफी

प्रधानमंत्री मोदी ने संवत सरी पर्व पर गुजरात और देश व दुनिया के लोगों से माफी मांगी। प्रधानमंत्री ने गुजराती भाषा में कहा..मिच्छमी दुक्डम..अर्थात मुङो माफ करें। जैन परंपरा में इस दिन सालभर में हुई भूल के लिए माफी मांगी जाती है।

नई दिल्ली, प्रेट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद विभिन्न राज्यों के भवनों को उनकी नई भूमिका से रूबरू कराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश भवन महज गेस्ट हाउस नहीं, बल्कि अपने राज्य के लिए ब्रांड अंबेसडर बनें। अपने राज्य में पर्यटन और निवेश को बढ़ावा देने वाले केंद्र के रूप में काम करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां गुजरात सरकार के दूसरे प्रदेश भवन ‘गरवी गुजरात’ का उद्घाटन करते हुए ये बातें कही। उन्होंने एक बार फिर लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की अपील की। 25 बी, अकबर रोड पर सात हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले ‘गरवी गुजरात’ के निर्माण पर लगभग 131 करोड़ रुपये की लागत आई है। गुजरात सरकार का यह दूसरा भवन कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड के सामने वाली सड़क पर स्थित है।

गुजरात भवन के बनकर तैयार होने पर खुशी जताई 

प्रधानमंत्री ने नए गुजरात भवन के समय से तीन महीने पहले बनकर तैयार होने पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि तय समय से पहले काम पूरा करने की कार्य पद्धति सरकार में हर स्तर तक ले जाई जानी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने गुजरात में चलाए जा रहे विकास कार्यो की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार लोगों तक पाइप के जरिए पेयजल पहुंचाने के अभियान में जुटी है। केंद्र सरकार भी 2024 तक देश भर में घर-घर पाइप के जरिए पेयजल पहुंचाएगी।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की हो रही है दुनिया में चर्चा 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस मूर्ति की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इससे विश्व पर्यटन के मानचित्र में भारत का मान बढ़ा है, इस साइट को पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलने लगी है। उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ जन्माष्टमी के दिन ही यहां 34 हजार से ज्यादा सैलानी आए।

कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।

मोदी ने जहां बेची चाय, वो स्टाल बनेगा पर्यटन स्थल: वडनगर (गुजरात), एएनआइ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन में जिस स्टाल पर चाय बेची थी उसे अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यह टी-स्टाल वडनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर है।

Related Articles

Back to top button
Translate »