NATIONAL
प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

पांच पिलर पर खड़ी है भारत की इमारत
लोकल प्रोडक्ट को हमें अपना जीवन मंत्र बनाना होगा
लॉक डाउन – 4 नए रंगरूप वाला होगा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने का आह्वान
प्रधानमंत्री ने की ‘विशेष आर्थिक पैकेज’ की घोषणा: यह ‘20 लाख करोड़ रुपये’ का है यह व्यापक पैकेज
यह पैकेज भारत की जीडीपी के है 10% के बराबर
सभी सेक्टरों में साहसिक सुधार देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएंगे: प्रधानमंत्री
यह हमारे ‘लोकल उत्पादों’ का गर्व से प्रचार करने और उन्हें ‘वैश्विक’ बनाने का समय है: प्रधानमंत्री
देवभूमि मीडिया
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। महामारी से जूझते हुए अपनी जान गंवा देने वाले लोगों को स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण जो संकट उभर कर सामने आया है, वह अप्रत्याशित है, लेकिन इस लड़ाई में हमें न केवल अपनी रक्षा करने की जरूरत है, बल्कि निरंतर आगे भी बढ़ते रहना होगा। .
लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4,
पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा।राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4
से जुड़ी जानकारी भी आपको
18 मई से पहले
दी जाएगी: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020