TEHRI-GARHWAL

मुख्यमंत्री ने किया प्रेस क्लब की स्मारिका गंगा अमृत का विमोचन

गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए प्रेस क्लब मुनि की रेती एवं सूर्य फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे प्रयास

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा में प्रेस क्लब मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल की स्मारिका ‘गंगा अमृत’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब मुनि की रेती द्वारा स्मारिका के माध्यम से पूरे वर्ष की स्मृतियों को समायोजित करने का सराहनीय प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए प्रेस क्लब मुनि की रेती एवं सूर्य फाउंडेशन द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। स्मारिका में सामाजिक, राजनीतिक एवं उत्तराखण्ड के प्रमुख पौराणिक स्थलों एवं पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख स्थानों के बारे में जानकारी दी गई है। इस अवसर पर सूर्य फाउण्डेशन द्वारा अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को ग्यारह सौ रुपये का चेक सौंपा।

मुनि की रेती, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी ने प्रेस क्लब के लिए दो कक्षों की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर पालिका के माध्यम से प्रस्ताव बनाया जाए, इस पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र भट्ट, विनोद कण्डारी, मुनि की रेती, प्रेस क्लब की संरक्षक उषा रावत, उप प्रधान संपादक सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, सम्पादक नवीन चन्द्रा, प्रेस क्लब एवं सूर्य फाउण्डेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »