NATIONAL

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं उत्तराखंड

हरिद्वार स्थित पंतजलि,स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन और देव संस्कृत विश्व विद्यालय हरिद्वार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति कोविंद 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक और दो अप्रैल को उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे हैं।  यहां हरिद्वार और ऋषिकेश में उनके दो दिन के दौरान तीन कार्यक्रम लगे हुए हैं जिसमें उनको शिरकत करना है। 
मंगलवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। राष्ट्रपति कोविंद एक अप्रैल को दिल्ली से जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां वे हरिद्वार स्थित पंतजलि में कार्यक्रम रखा गया है जबकि उसके बाद वे स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद मुनि जी के यहां एक कार्यक्रम में रहेंगे और यहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे। दो अप्रैल को वे देव संस्कृत विश्व विद्यालय के एक समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने उनके दौरे को देखते हुए हरिद्वार और देहरादून सहित पौड़ी जिले के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी तरह की व्यवस्थाएं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन और पुलिस महकमें के अधिकारियों ने तीनों स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा को लेकर खाका तैयार कर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।
अभी तक तय कार्यक्रमानुसार जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश व डीजीपी अशोक कुमार राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »