UTTARAKHAND

PRSI देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल को मिला समाजिक योगदान में अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार 

सामाजिक योगदान हेतु ‘कंट्रीब्यूशन टू द कम्युनिटी अवार्ड 2020’ से नवाजा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : इन्टरनेशनल एजुकेशन सिम्पोजियम अवार्ड सेरेमनी 2020 में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल को सामाजिक योगदान हेतु ‘कंट्रीब्यूशन टू द कम्युनिटी अवार्ड 2020’  से नवाजा गया।इस अवार्ड को जोनसन स्पेस सैन्टर, नासा के जार्ज सलाजर, सर्न स्विट्जरलैंड की वैज्ञानिक डा.ईसाबेल पैडरोजा और स्मार्ट सर्किट इनोवेशन के सह संस्थापक राघव शर्मा ने संयुक्त रूप से दिया। 

स्मार्ट सरकिट्स इनोवेशन संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को शिक्षा, समाजिक कार्यों पर सम्मानित करती  है, इसी क्रम में इस वर्ष 2020 को कोविड के कारण आनलाइन समारोह किया गया। 

अमित पोखरियाल जनसम्पर्क के क्षेत्र से आते हैं और पीआरएसआई के माध्यम से समाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं।कोरोना महामारी के दौरान इनकी अध्यक्षता में पीआरएसआई ने राष्ट्रीय स्तर की आनलाइन ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता कराई, भारत की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर लोगों के विचारों के संकलन की पुस्तक प्रकाशित की, इसके अतिरिक्त यह लगातार यूकास्ट के माध्यम से वैज्ञानिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं।

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया, देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, राकेश डोभाल और संस्था के सभी पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की व पोखरियाल को बधाई प्रेषित की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »