NATIONALUTTARAKHAND

हरिद्वार के दिव्यांग शिक्षक के लिए राष्ट्रपति ने तोड़ा प्रोटोकॉल

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित प्रदीप नेगी को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांग शिक्षक प्रदीप नेगी के प्रति उदारता दिखाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति प्रोटोकॉल तोड़कर दिव्यांग शिक्षक को सम्मानित करने मंच से नीचे आईं।

मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर जिस तरह उदार हृदय का परिचय दिया उसके लिए मैं समस्त देवभूमिवासियों की ओर से उनका सहृदय से आार व्यक्त करता हूं। उन्होंने शहीद ध्यान सिंह बसेड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज प्रापतपुर चकलुवा नैनीत के प्रधानाचार्य कौस्तुभ चंद्र जोशी को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई दी।

पीएम मोदी बोले- स्कूल आकर देखूंगा आपके काम

राजकीय इंटर कॉलेज भेल में तैनात अध्यापक प्रदीप नेगी एकेश्वर ब्लॉक के भंडारी गांव पौड़ी गढ़वाल निवासी हैं। देशभर से आए 45 शिक्षकों में से मात्र छह शिक्षकों को अलग से वार्ता करने के लिए चयनित किया गया। चयनित शिक्षकों में प्रदीप नेगी भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदीप नेगी से वार्ता की। बातचीत में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के कार्य की सराहना की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिक्षक प्रदीप नेगी से कहा कि वह उनके स्कूल में आकर वहां किए गए कार्यों को कभी जरूर देखेंगे। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी शिक्षक प्रदीप नेगी को स्कूल में आकर कार्य देखने की बात कहीं।

Related Articles

Back to top button
Translate »