UTTARAKHAND
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां जोरों पर,15 मई को प्रात: खुलने हैं कपाट


गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष के लिए पहली बार बसंत पंचमी को तय तिथि से इतर 15 मई को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुल रहे हैं। मंदिर की साज सज्जा और मंदिर परिसर से बर्फ हटाने के लिए देवस्थानम बोर्ड के चुनिंदा कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से धाम की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुटे हुए हैं। बद्रीनाथ से मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर से बर्फ हटायी जा चुकी है और मंदिर पर रंग रोगन भी भी अंतिम चरण में चल रहा है। धाम में पानी बिजली ब्यवस्था भी बहाल की जा चुकी है। धाम की व्यवस्था में लगे कर्मचारियों और श्रमिकों से सोशल डिस्टेंसिंग (शारीरिक दूरी) का पालन किया रहा है इतना ही नहीं इन्हे मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी अधिकारी तैयारियों हेतु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। देवस्थानम बोर्ड के अभियंता विपिन तिवारी एवं अवर अभियंता गिरीश रावत कार्य करवा रहे है।
गढ़वाल आयुक्त एवं देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव के तहत जारी सरकारी एडवाइजरी के अनुसार फिलहाल धार्मिक स्थलों में तीर्थ यात्रियों को आने की अनुमति नहीं है। सीमित संख्या में ब्यवस्थाओं से जुड़े चुनिंदा लोग ही कपाटोद्घाटन के दौरान श्री बदरीनाथ धाम में उपस्थित रहेंगेLorem ipsum dolor sit amet, consectetur.