- जोश में आए दावेदार शुरू किया सम्पर्क अभियान
देहरादून : उत्तराखंड सचिवालय संघ का लंबे समय से अटका चुनाव अब जल्द होने की उम्मीद है। संघ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास को चुनाव अधिकारी बनाने की मांग की है ।चुनाव को लेकर सचिवालय संघ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास को पूर्व की भांति चुनाव अधिकारी बनाने की मांग की है। इसके बा लगने लगा है कि इसी माह 15 से 25 मई के बीच सचिवालय संघ के चुनाव संपन्न हो जायेंगे।
निवर्तमान अध्यक्ष दीपक जोशी व महासचिव प्रदीप पपनै ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मांग करते हुए कहा कि संघ के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को पूर्व की व्यवस्था को लागू किया जाए। पूर्व में हुए चुनाव का जिम्मा सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास के पास ही था। और उस दौरान चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न भी हुए थे । दोनों ने इस बार भी सभी सदस्यों की मांग है कि मस्तूदास को ही चुनाव अधिकारी का जिम्मा दिया जाए।
इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने नियमानुसार चुनाव कराने को लेकर एसीईओ को निर्देश दिए हैं । ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि मई महीने में ही चुनाव संपन्न हो जाएंगे। महासचिव प्रदीप पपनै ने बताया कि फिलहाल निर्वाचन विभाग थराली उपचुनाव में व्यस्त है। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से 15 से 25 मई के बीच समय होने की बात कही है। 15 मई को उनके साथ संघ की बैठक होगी। इसमें चुनाव तारीख को लेकर चर्चा की जाएगी।
सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर कई दावेदार काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की व्यस्तता ,कभी बजट सत्र, तो कभी किसी कारण चुनाव टलते चले गए। इसके कारण बीच का एक लंबा समय दावेदारों में भी सुस्ती आ गई थी। अब सचिवालय परिसर में एकबार फिर दावेदारों में हलचल देखी जा रही है। दावेदारों ने संपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। वहीँ सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी हरकत बढ़ गई है।