ENTERTAINMENTNATIONALUTTARAKHAND
लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने करगिल शहीदों को कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि

तू अकेली नहीं तेरे साथ पूरा देश है। तू उदास न होना मेरी माँ
“तिरंगा कू कफन मेरू,यी आखिरी ख्वेश चा,तू उदास ना वे मां”
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड के लोकगायक व जनसरोकारों से जुड़े व्यक्तित्वों में शुमार नरेंद्र सिंह नेगी ने करगिल शहीदों को कुछ अपनी गायन कला से माध्यम श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने अपने गीत के माध्यम से शहीदों को नमन करते हुए कहा की करगिल लड़ाई में हूँ पल्टन का आदेश है. तू अकेली नहीं तेरे साथ पूरा देश है। तू उदास न होना मेरी माँ , मैं और मेरी साथ आएंगे इस लड़ाई पर विजय प्राप्त करके।
बाकी आप गीत सुनिए ….
https://youtu.be/j0YfqR-97FQ