EDUCATIONUTTARAKHAND

नंदा गौरा योजना पर पूर्व व्यवस्था होगी लागू ।

देवभूमी मीडिया ब्यूरो  – उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के लिए अब नंदा गौरा योजना में आवेदन औपचारिकताओं को खत्म कर दिया गया है।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आवेदन की दिक्कतों को देखते हुए पुराने प्रारूप पर आवेदन स्वीकार किए जाने के निर्देश विभागीय सचिव को दिए हैं। 

 बता दें कि प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद करने के लिए गौरा देवी योजना शुरू की गई थी। पहले योजना के तहत 25 हजार रुपये दिए जाते थे। और अब 51 हजार रुपये दिए जाते हैं। लेकिन अब सरकार की ओर से नए फॉरमेट का आवेदन मांगा गया।

तो वही नंदा गौरा योजना के आवेदन पत्र के प्रारूप के साथ बैंक अकाउंट, कृषि भूमि, वाहन सहित कई चीजों की जानकारी अभिलेखों के रूप में मांगी जा रही थी। इससे आवेदन करने वालों को परेशानी हो रही थी। लेकिन अब विभागीय सचिव को कहा गया है कि पूर्व की व्यवस्था को लागू किया जाए।

Related Articles

Back to top button
Translate »