पीपीएस, पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले जल्द संभव!
देहरादून। राज्य शासन में दो दिन पहले हुए बदलाव के बाद अब जल्द ही बड़े स्तर पर फेरबदल होने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो कुछ जिलों के डीएम, एसएसपी बदलने के साथ ही राज्य शासन में तैनात अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी व्यापक फेरबदल होगा।
आइएएस व आइपीएस के बाद अगला नंबर इस सूची पीसीएस व पीपीएस अधिकारियों का माना जा रहा है। कुछ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को उंचे ओहदों से भी नवाजा जा सकता है। वहीं, कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी कुर्सी हिलता देख अभी से मंत्री, विधायकों से लेकर संघ के आला नेताओं की परिक्रमा शुरू कर दी है।
राज्य में प्रशासनिक स्तर पर नई सरकार के गठन के बाद से कोई बहुत बड़ा फेरबदल नहीं हुआ है। केवल दो दिन पहले कुछ जिलों के डीएम को बदला गया। इनमें भी देहरादून व हरिद्वार के जिलाधिकारी ही सबसे अहम पद थे लेकिन अब सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति व पीएम के आगामी दौरे के बाद प्रदेश में अधिकारियों के दायित्व में बड़े पैमाने पर बदलाव किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर कवायद तेजी से चल रही है।
सूत्रों की मानें तो आइएएस, आइपीएस के दायित्वों के बाद एडीएम, सीडीओ सरीखे पदों पर जिलों में बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य में अधिकारियों की कमी को देखते हुए उत्तराखंड कैडर से दूसरे स्थानों पर प्रतिनियुक्ति पर गए अधिकारियों को भी अब सरकार वापस लाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार शासन में अधिकारियों की कमी को देखते हुए केंद्र व अन्य राज्यों में प्रतिनियुक्ति पर गए अधिकारियों कर्मचारियों को सरकार वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।