Uttarakhand

एनआईएफटी (nift) जैसे संस्थान राज्य में खुलेंगे

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी से भेंट कर उत्तराखण्ड में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी  की स्थापना किए जाने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार युवाओं को अधिकाधिक रोजगार परक शिक्षा देने के उद्देश्य से कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक््रोलॉजी जैसे संस्थानों की स्थापना करने जा रही है। उत्तराखण्ड अपने परम्परागत परिधानों व हस्तशिल्प के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

प्रदेश में प्रचुर मात्रा में भेड़ पालन रोजगार के साथ जुड़ा हुआ है, भेड़ों से उत्पादित ऊन से निर्मित परम्परागत वस्त्र देश-विदेश में विख्यात है किन्तु परम्परागत तरीकों से निर्मित किये जाने वाले वस्त्रों के निर्माण की कला में आधुनिकता का सामन्जस्य न हो पाने के कारण यह परम्परागत कला धीरे-धीरे लुन्त होती जा रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा राज्य के युवाओं को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराया जाना एवं अपनी परम्परागत कलाओं को बचाये रखना नितान्त आवश्यक है।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवा अपने राज्य में इस प्रकार उच्च शिक्षा संस्थान न होने के कारण जहां शिक्षा हेतु प्रदेश से बाहर जाने को मजबूर हैं वहीं अपने परम्परागत हस्तशिल्प के उन्नयन में योगदान देने में भी असमर्थ है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि राज्य के युवाओं को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड राज्य में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक््रोलॉजी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना की जाए।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »