उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से जारी की 31 शहरों की सूची
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से प्रभावित 31 शहरों से सड़क, रेल या हवाई मार्ग से आने वाले व्यक्तियों को 21 दिन क्वारान्टाइन किया जाएगा। इन्हें सात दिन इंस्टीट्यूशनल तथा 14 दिन होम क्वारान्टाइन में रहना होगा।
देश के इन 31 कोरोना प्रभावित शहरों से सड़क, रेल या हवाई मार्ग से उत्तराखण्ड आने वाले व्यक्तियों को 21 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। इन्हें 07 दिन इंस्टीट्यूशनल तथा 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा। अन्य शहरों से उत्तराखण्ड आने वालों को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा। pic.twitter.com/jyFrxsQah9
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 9, 2020
Contents
उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से जारी की 31 शहरों की सूचीदेवभूमि मीडिया ब्यूरोदेहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से प्रभावित 31 शहरों से सड़क, रेल या हवाई मार्ग से आने वाले व्यक्तियों को 21 दिन क्वारान्टाइन किया जाएगा। इन्हें सात दिन इंस्टीट्यूशनल तथा 14 दिन होम क्वारान्टाइन में रहना होगा।उत्तराखंड पुलिस ने एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, अन्य शहरों से उत्तराखंड आने वालों को 14 दिन होम क्वारान्टाइन में रहना होगा।ट्विटर पर पुलिस ने कोरोना प्रभावित 31 शहरों की सूची उपलब्ध कराई है, जो इस प्रकार है-महाराष्ट्र के मुंबई (सभी जिले), पुणे, थाणे, औरंगाबाद, नासिक, रायगढ़,पालघर, गुजरात का अहमदाबााद, सूरत, राजस्थान का जोधपुर, जयपुर, हरियाणा का गुरुग्राम, मध्यप्रदेश का इंदौर, भोपाल, पश्चिम बंगाल का हावड़ा, कोलकाता, तेलंगाना का हैदराबाद, दिल्ली के सभी जिले, तमिलनाडु का चैन्नई, चेंगलपट्टू, यूपी के आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, कानपुर नगर, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शामिल हैं।