UttarakhandUTTARAKHAND

देहात क्षेत्र में पहुंचे पुलिस कप्तान, थाना भगवानपुर का किया वार्षिक निरीक्षण

Police captain arrived in the countryside, conducted annual inspection of police station Bhagwanpur

भगवानपुर से विनय की रिपोर्ट: एसएसपी अजय सिंह ने थाना भगवानपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सेरिमोनियल गार्द की सलामी के पश्चात शुरु हुए वार्षिक निरीक्षण के दौरान अजय सिंह द्वारा कार्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखों, कर्मचारी मैस एवं शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को अध्यतन करने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

देहरादून: खनन माफिया ने सिपाही के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर, आईं चोटें, सीएम ने DGP को बुलाया

मालखाना निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष भगवानपुर को लंबित माल मुकदमाती को सुरक्षित रखने एवं उनके नियमानुसार निस्तारण से सम्बन्धित रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।

अब मुश्किल हो जाएगा पुरानी कार खरीदना, जानिए क्यों.?

सीसीटीएनएस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नियुक्त कर्मचारी गण को ऑनलाइन फीडिंग दुरुस्त रखने एवं समय के साथ तकनिकी बदलाव की जानकारी रखने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला एवं थाना भगवानपुर में तैनात अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »