EXCLUSIVE

अवैध खनन होने की शिकायत करने वालों की पुलिस कैसे करती है पिटाई देखिए …..

कौन विधायक करवा रहा है अवैध खनन 

सुनिए इंस्पेक्टर ने क्या कहा दरोगा से …….विधायक का है 

https://youtu.be/4L9oeTCXAus

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : बेतालघाट इलाके में हो रहे अवैध खनन के मामले में जहाँ जिला प्रशासन ने थानाध्यक्ष रोहिताश सागर और एसआई सादिक हुसैन के बीच अवैध खनन को लेकर हुई बात का ऑडियो वायरल होने और पुलिस और प्रशासन की सफेदपोशों से मिली भगत के वायरल ऑडियो से हुए खुलासे के बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने दोनों को भले ही लाइन हाजिर कर दिया है।

लेकिन अब यह बात भी सामने आ रही है कि मामला कोई हल्का -फुल्का नहीं है। मामले में अब दो-तीन फोटो भी वायरल हुए हैं जिसमें बताया जा रहा है कि एसओ रोहिताश सागर द्वारा अवैध खनन की शिकायत करने वालों को जमकर पीटा भी था। हालाँकि जिला नैनीताल के एसएसपी ने जांच एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव को सौंपी है।

मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय नरेंद्र नेगी और दीप चंद्र को इलाके में अवैध खनन की शिकायत इसंपेक्टर बेतालघाट रोहताश सागर से करना तब महंगा पड़ा जब कोतवाल ने इस दोनों की जमकर थाने में पिटाई कर डाली और आगे मुंह बंद रखने की हिदायत देते हुए छोड़ा। 

इससे यह बात तो साफ़ हो गयी है कि कहीं न कहीं खाकी और सफेदपोश नेताओं का गठबंधन काम कर रहा है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Related Articles

Back to top button
Translate »