Uttarakhand

महिला का एंड्राइड मोबाइल छीनकर फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

महिला का एंड्राइड मोबाइल छीनकर फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

हल्द्वानी से गौरव गुप्ता : वादिनी ममता, पत्नी लालता प्रसाद निवासी विष्णुपुरी गली नंबर 10 हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा थाना हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि वह मंगलपड़ाव बाजार क्षेत्र में किसी काम से गई हुई थी.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने काशीपुर पहुंचकर सड़क हादसे में घायल श्रमिकों का जाना हालचाल

घर वापसी के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके हाथ से उसका एंड्राइड फोन छीनकर फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 392 आईपीसी (लूट) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। अभियोग की विवेचना कर रही महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक द्वारा घटना से संबंधित विभिन्न सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया.

उपरोक्त मोबाइल लूट की घटना में शामिल अभियुक्त भगवान राम पुत्र गिरधारी दास निवासी पुरेवा, जहानाबाद पीलीभीत उत्तर प्रदेश को आज लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि अभियुक्त इनामी अपराधी है जो इससे पूर्व भी कई घटनाएं कर चुका है तथा उसके विरुद्ध कई अन्य अभियोग पंजीकृत है।

Related Articles

Back to top button
Translate »