UttarakhandUTTARAKHAND

पुलिस ने तस्कर को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

Police arrested smuggler with huge amount of raw liquor

लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: कोतवाली क्षेत्र में कच्ची शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है स्थानीय पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लोग चोरी छिपे अवैध कारोबार को कर रहे हैं बुधवार की देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है।

बताते चलें कि लालकुआं पुलिस की लगातार कारवाई के बाद भी अवैध कच्ची शराब तस्करी एवं इसके अवैध के कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है जिससे ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में बिक्री जोरों पर है वहीं शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा आये दिन की जा रही कार्रवाई पर भी अब सवाल उठाने लगे। यहां ताजा मामला बिन्दूखत्ता चौकी क्षेत्र से सामने आया है जहां पुलिस ने अवैध कच्ची शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 80 पाउच के साथ बिन्दूखत्ता निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया है।

इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशा उन्मूल अभियान के दौरान बिन्दूखत्ता चौकी क्षेत्र के चोराघाट स्थित रावतनगर प्रथम में चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति उक्त क्षेत्र में कच्ची शराब बेच रहा है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान विंसन उरांव पुत्र रामजीत निवासी रावतनगर प्रथम बिन्दूखत्ता कच्ची शराब बेचता मिला जिसे पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया चैकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 80 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई ।

वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर पुलिस टीम में बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, कांस्टेबल कमल बिष्ट ,विरेन्द्र रौतेला मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »