HEALTH NEWSUTTARAKHAND

पोङी गढवाल:  गुलदार का आंतक बेबस जनता…….

खबर ग्राम  बड़ैत, ब्लॉक -थैलीसैन,  ज़िला पौड़ी गढ़वाल से जहां  घर के आँगन से एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया और अपना निवाला बना दिया।घटना को देख चारो -ओर अफरातफरी मच गई और वन विभाग को सुचित किया गया ।

तो वन विभाग इसके आगे बेबस नजर आया क्योकी वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद भी ये आदमखोर गुलदार पकड़ में नहीं आया तो  इस गुलदार का आतंक बड़ता देख वन विभाग ने इस आदमखोर बाघ को मारने के आदेश जारी किये।

तो इसकी जिम्मेदारी महशूर शिकारी जॉय हुकिल को सौंपी गयी , तो 15 दिनों की कड़ी मशक़्क़त के बाद शिकारी जॉय हुकिल बाघ को बेअसर करने में कामयाब हुए , बता दे की अपनी जान की बिना  परवाह किए   आदमखोर को  बेअसर बनाया,  और बता दे की जॉय हुकिल अब तक 44  से ज्यादा आदमखोर को बेअसर करने में कामयाब रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »