NATIONAL

तीन साल पूरे होने से पहले PM मोदी की रिव्यू क्लास का दौर

3 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की खास तैयारी

सख्त सवालों के बीच आजकल चल रहा रिव्यू क्लास का दौर

नई दिल्ली : सभी योजनाओं को तय समय पर हर हाल में पूरा करने के लिए किन जरूरी चीजों को ध्यान में रखा जाए? किसी योजना को पूरा करने में सबसे अधिक परेशानी किस स्टेज पर आ रही है? उन शिकायतों को अपने स्तर पर निपटाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? मंत्री-अधिकारी अपने स्तर पर योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की दिशा में क्या कदम उठा रहे हैं? इन दिनों PM मोदी तमाम रिव्यू मीटिंग में इन सवालों के साथ-साथ काफी सख्ती भी बरत रहे हैं।

3 साल पूरा करने जा रही सरकार का काम जमीन पर दिखे, इसके लिए PM मोदी ने खुद कमान संभाल ली है। पिछले 2 हफ्तों से ताबड़तोड़ मीटिंग में PM मोदी ने मंत्रियों से लेकर सभी अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि उन्हें रिजल्ट चाहिए। दरअसल 3 साल पूरे करने के बाद सरकार के अंदर फेरबदल की भी चर्चा है और कामों के रिव्यू को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। बुधवार को PM मोदी ने टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल भी किया और 8 सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी बदल दिये गये।

केंद्र के अधिकारी जाकर देखेगें मोदी की योजनाओं की ग्राउंड हकीकत
वहीं केंद्र सरकार की ओर से अधिकारी राज्यों में केंद्र प्रायोजित योजना डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और दूसरी स्कीम की भी ग्राउंड हकीकत देखेंगे और उसकी मॉनिटरिंग करने जाएंगे। इन अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से जरूरी सूचना उपलब्ध करानी होगी। सूत्रों के अनुसार पिछले साल प्रगति की मीटिंग में PM नरेन्द्र मोदी को यह आइडिया को दिया था।

प्रगति मीटिंग हर महीने होती है जिसमें केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार के अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होते हैं। केंद्र सरकार के अधिकारियों का दावा है कि अधिकतर राज्यों से मिले बेहतर रिस्पांस के बाद राज्यों में केंद्र की ओर से अधिकारियों को भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार का तर्क है कि इस कदम से राज्य सरकारों के तमाम लंबित मार्गों और योजनाओं के लिए फंड की डिमांड जैसी प्रक्रिया को जल्द से जल्द निपटाया जा सकेगा। केंद्र सरकार के भेजे अधिकारी राज्यों में अलग-अलग हिस्सों में जाकर केंद्र सरकार को सीधे रिपेार्ट भेजेंगे। पिछले साल भी यह प्रक्रिया अपनाई गई थी।

ब्यूरोक्रेसी में होगा बड़ा फेरबदल
वहीं बुधवार को ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया। इसके तहत 8 सेक्रेटरी बदल दिये गये। संजय मित्रा को नया डिफेंस सेक्रेटरी बनाया गया। अभी वह सड़क और परिवहन मंत्रालय में सेक्रेटरी थे। राकेश श्रीवास्तव को महिला और बाल विकास मंत्रालय में सेक्रेटरी बनाया गया है। रश्मि वर्मा को नया टूरिजम सेक्रेटरी बनाया गया है। राजीव कुमार को सड़क और परिवहन मंत्रालय के सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सारे फेरबदल PM मोदी के निर्देश पर हुए हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »