EXCLUSIVE

PM मोदी जोलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना,सीएम धामी ने भेट की बाल मिठाई और पहाड़ी टोपी

Pm मोदी जोलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना, वायुसेना के विशेष विमान से हुए दिल्ली रवाना
सीएम धामी ने जाते हुए पीएम को अल्मोड़ा की बाल मिठाई और पहाड़ी टोपी भेट की

इससे पहले पीएम ने BRO गेस्ट हॉउस में काम करने वाले तमाम कर्मचारियों से मुलाक़ात की जिसके बाद सीएम सहित वे जोलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए वही लगभग सवा 8 पर जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद PM दिल्ली के लिए रवाना हो गए

प्रधानमंत्री की बाबा केदार में अटूट आस्था, लेकिन इस बार भी अधूरी रह गई एक इच्छाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबा केदार में अटूट आस्था रही है। पीएम मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचे, लेकिन इस बार भी उन्हें अपनी एक इच्छा पूरी किए बिना ही जाना पड़ा। उनके आगमन पर तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे। बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया।

आज शुक्रवार को पीएम मोदी 7 बजकर 55 मिनट पर केदारनाथ पहुंचें। जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य आला नेता व प्रशासनिक अधिकारी उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 13 किमी लंबे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। साथ ही पुनर्निर्माण के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया।

केदारनाथ में लगभग अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री एटीवी (ऑल टेरिल व्हीकल) से पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही उत्तराखंड शासन व रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से बातचीत की।

Related Articles

Back to top button
Translate »